Sri Shyam – श्री श्याम

मेरे श्याम की मुस्कान गुलाब है, प्यार उसका बेहिसाब है। दुनिया में हर सवाल का जवाब है, पर मेरा श्याम छलिया लाजवाब है।। ।। जय श्री श्याम।।

Bhajan

झुक जइयो तनक रघुवीर सिया मेरी छोटी है लिरिक्स

RELATED – कण कण में कृष्ण समाये है भक्तों ने हरि गुण गाए हैं

बारहवाँ अध्यायः भक्तियोग- श्रीमद् भगवदगीता

jay shri shyam | shri shyam mandir | shri shyam aarti

झुक जइयो तनक रघुवीर सिया मेरी छोटी है लिरिक्स

झुक जइयो तनक रघुवीर,

सिया मेरी छोटी है ।

सिया मेरी छोटी है,

लली मेरी छोटी है,

तुम हो बड़े बलवीर,

सिया मेरी छोटी है ।

झुक जइयो तनक रघुवीर,

सिया मेरी छोटी है ॥

जय माला लिए,

कब से है ठाड़ी,

दूखन लागों शरीर,

सिया मेरी छोटी है,

झुक जइयो तनक रघुवीर,

सिया मेरी छोटी है ॥

तुम तो हो राम जी,

अयोध्या के राजा,

और हम है जनक के गरीब,

सिया मेरी छोटी है,

झुक जइयो तनक रघुवीर,

सिया मेरी छोटी है ॥

लक्ष्मण ने भाभी की,

दुविधा पहचानी,

राम जी के चरणो में,

वो झुक गए है ज्ञानी,

सब कहे जय जय रघवीर,

प्रभु जी क्या जोड़ी है,

सिया मेरी छोटी है,

झुक जइयो तनक रघुवीर,

सिया मेरी छोटी है ॥

झुक जइयो तनक रघुवीर,

सिया मेरी छोटी है,

सिया मेरी छोटी है,

लली मेरी छोटी है,

तुम हो बड़े बलवीर,

सिया मेरी छोटी है,

झुक जइयो तनक रघुवीर,

सिया मेरी छोटी है ॥

झुक जइयो तनक रघुवीर lyrics