Sri Shyam – श्री श्याम

मेरे श्याम की मुस्कान गुलाब है, प्यार उसका बेहिसाब है। दुनिया में हर सवाल का जवाब है, पर मेरा श्याम छलिया लाजवाब है।। ।। जय श्री श्याम।।

भजन

माता रानी के भजन लिरिक्स -Navratri Mata Name

jay shri shyam | shri shyam mandir | shri shyam aarti

अंगना पधारो महारानी

अंगना पधारो महारानी मोरी शारदा भवानी

शारदा भवानी मोरी शारदा भवानी

अंगना पधारो महारानी मोरी शारदा भवानी

ऊँची पहाड़िया पे मंदिर बनो है

मंदिर में मैया के आसन लगो है

आसन पे बैठी महारानी मोरी शारदा भवानी

अंगना पधारो महारानी मोरी शारदा भवानी

रोगी को काया दे निर्धन को माया

बांझन पे किरपा ललन घर आया

मोरी मैया शारद मैया बड़ी वरदानी

अंगना पधारो महारानी मोरी शारदा भवानी

मैहर में ढुंढी डोंगरगढ़ में ढुंढी

कलकत्ता कटरा जालंधर में ढुंढी

विजराघव गढ़ देखनी मोरी शारदा भवानी

अंगना पधारो महारानी मोरी शारदा भवानी

मैया को भार संभाले रे पंडा

हाथो में जिनके भवानी के झंडा

झेंडा पे बैठी महारानी मोरी शारदा भवानी

अंगना पधारो महारानी मोरी शारदा भवानी

महिमा तुम्हारी भगत जोभी गाये

हम भी तो मैया के चरणन में आये

कर दो मधुर मोरी वाणी मोरी शारदा भवानी

अंगना पधारो महारानी मोरी शारदा भवानी

ऊंचे ऊंचे पहाड़ो पे मैया जी का बसेरा है

ऊँचे ऊँचे पहाड़ो पे मैया जी का बसेरा है

निचे हम रहते है ऊपर मैया जी का डेरा है

मैया जी के द्वारे पे एक अँधा पुकार रहा

मैया अंधे को आंखे दो उसे तेरा ही सहारा है

ऊँचे ऊँचे पहाड़ो पे मैया जी का बसेरा है

निचे हम रहते है ऊपर मैया जी का डेरा है

मैया जी के द्वारे पे कोढ़ी पुकार रहा

मैया कोढ़ी को काया दो उसे तेरा ही सहारा है

ऊँचे ऊँचे पहाड़ो पे मैया जी का बसेरा है

निचे हम रहते है ऊपर मैया जी का डेरा है

मैया जी के द्वारे पे निर्धन पुकार रहा

मैया निर्धन को माया दो उसे तेरा ही सहरा है

ऊँचे ऊँचे पहाड़ो पे मैया जी का बसेरा है

निचे हम रहते है ऊपर मैया जी का डेरा है

मैया जी के द्वारे पे बाँझन पुकार रही

मैया बाँझन को बेटा दो उसे तेरा ही सहारा है

ऊँचे ऊँचे पहाड़ो पे मैया जी का बसेरा है

निचे हम रहते है ऊपर मैया जी का डेरा है

मैयाजी के द्वारे पे एक कन्या पुकारी रही

मैया कन्या को वर घर दो उसे तेरा ही सहारा है

ऊँचे ऊँचे पहाड़ो पे मैया जी का बसेरा है

निचे हम रहते है ऊपर मैया जी का डेरा है

मैया जी के द्वारे पे तेरे भगत पुकार रहे

मैया भगतो को दर्शन दो उन्हें तेरा ही सहारा है

ऊँचे ऊँचे पहाड़ो पे मैया जी का बसेरा है

निचे हम रहते है ऊपर मैया जी का डेरा है

मैया शेर पे चढ़के आजा

मैया शेर पे चढ़के आजा,

तेरे भक्त खड़े हैं गली गली।

मैया कैसा जल है चढ़ाना,

तेरे पूछे भगत जन गली गली,

मैया शेर पे चढ़के आजा,

तेरे भक्त खड़े हैं गली गली।

मैया कैसा दीप जलाएं,

तेरी रौशन हो जाए गली गली,

मैया शेर पे चढ़के आजा,

तेरे भक्त खड़े हैं गली गली।

मैया कैसा भोग लगाएं,

तेरी कृपा बरसे गली गली,

मैया शेर पे चढ़के आजा,

तेरे भक्त खड़े हैं गली गली।

मैया कैसी भेटें गाएं,

तेरे नाचे भगत जन गली गली,

मैया शेर पे चढ़के आजा,

तेरे भक्त खड़े हैं गली गली।

मैया कैसा चोला चढ़ाएं,

चोले की चमक जाए गली गली,

मैया शेर पे चढ़के आजा,

तेरे भक्त खड़े हैं गली गली।

मैया कैसे तुझे मनाए,

जयकारा गूँजे गली गली,

मैया शेर पे चढ़के आजा,

तेरे भक्त खड़े हैं गली गली।

मैया शेर पे चढ़के आजा,

तेरे भक्त खड़े हैं गली गली।

Navratri Bhajan Lyrics