Sri Shyam – श्री श्याम

मेरे श्याम की मुस्कान गुलाब है, प्यार उसका बेहिसाब है। दुनिया में हर सवाल का जवाब है, पर मेरा श्याम छलिया लाजवाब है।। ।। जय श्री श्याम।।

भजन

अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं – Achyutam Keshavam Krishna Damodaram

achyutam keshavam lyrics in hindi

jay shri shyam | shri shyam mandir | shri shyam aarti

Achyutam Keshavam Krishna Damodaram

RELATED – दादी जी आओ थारा मैं लाड लड़ाउंगी लिरिक्स | Dadi Ji Aao Thara Main Laad Ladaungi

हर घर भगवा छाएगा लिरिक्स

श्री राम नवमी, विजय दशमी, सुंदरकांड, रामचरितमानस कथा और अखंड रामायण के पाठ में प्रमुखता से गाये जाने वाला भजन।

अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी बल्लभम ।

कौन कहता हे भगवान आते नहीं,
तुम मीरा के जैसे बुलाते नहीं ।

अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी बल्लभम ।

कौन कहता है भगवान खाते नहीं,
बेर शबरी के जैसे खिलाते नहीं ।

अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी बल्लभम ।

कौन कहता है भगवान सोते नहीं,
माँ यशोदा के जैसे सुलाते नहीं ।

अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी बल्लभम ।

कौन कहता है भगवान नाचते नहीं,
गोपियों की तरह तुम नचाते नहीं ।

अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी बल्लभम ।

नाम जपते चलो काम करते चलो,
हर समय कृष्ण का ध्यान करते चलो ।

अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी बल्लभम ।